गुलाना | बुधवार को सीएम राइज स्कूल गुलाना की बस से बाइक की टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल को गुलाना स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद शाजापुर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। घटना उस दौरान हुई जब स्कूल की बस बच्चों को छोड़ने गुलाना से तिंगजपुर की ओर जा रही थी, जबकि गांव दास्ताखेड़ी निवासी अर्जुन परिहार गुलाना की ओर आ रहा था। इसी दौरान वेयर हाउस के पास मोचीखेड़ी मार्ग पर टक्कर हो गई। गुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को स्वास्थ्य केंद्र गुलाना लाया गया। गुलाना चौकी प्रभारी के मुताबिक गुलाना में प्राथमिक उपचार के दौरान घायल व्यक्ति को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।