logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

सभी बैंक शासकीय योजनाओं के लक्ष्य दिसम्बर अंत तक पूरे करें- कलेक्टर सुश्री बाफना जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न

शाजापुर, 28 नवम्बर 2024/ सभी बैंक शासकीय योजनाओं के लक्ष्य दिसम्बर माह के अंत तक पूरे करें। उक्त निर्देश कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज बैंकों की जिला स्तरीय समन्वय समिति (डीएलसीसी) की बैठक में दिये। कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सहायक कलेक्टर श्री शिवम यादव, जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, आरबीआई लीड जिला अधिकारी श्री शुभेन्दु शुक्ला, नाबार्ड जिला प्रबंधक श्री धीरेन्द्र कोरी, एसबीआई क्षेत्रीय प्रबंधक श्री संदीप प्रकाश सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर सुश्री बाफना ने बैंको के जिला समन्वयकों से कहा कि शासकीय योजनाओं के लक्ष्य माह दिसम्बर तक पूरा करें। बैंकों में प्रस्तुत प्रकरणों को निरस्त करने के पूर्व संबंधित विभाग के अधिकारी से चर्चा करें। कलेक्टर ने एलडीएम श्री विनोद कुशवाह को निर्देश दिये कि बैंकों की साप्ताहिक समीक्षा करें। कलेक्टर ने सभी बैंकों विशेष रूप से एसबीआई के अधिकारी से कहा कि सीडी रेश्यों पर फोकस करें तथा एडवांसेस बढ़ाएं। शासन की प्राथमिकता वाली योजनाएं जैसे कि उद्यानिकी विभाग की पीएमएफएमई तथा पशुपालन विभाग की एनएलएम योजना पर फोकस करें। इस अवसर पर आरबीआई के जिला अधिकारी ने बैंकों से कहा कि कोई भी प्रकरण बिना वाजिब कारण के निरस्त नहीं करें। बैठक में वार्षिक साख योजना, शासकीय योजना अंतर्गत बैंकों में पस्तुत प्रकरणों की प्रगति, जनसुरक्षा अभियान, वित्तीय समावेशन की भी समीक्षा की गई। बैंकिंग समय में परिवर्तन जिला स्तरीय समन्वय समिति में राज्य स्तरीय बैंक के सुझाव अनुसार शाजापुर जिले के पब्लिक सेक्टर बैंकों में ग्राहक सेवा के लिए प्रात: 10 बजे से शाम 4.00 बजे तक का समय निर्धारित किया गया।

Top