logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

अटल कप: 2 वर्षों की कमियों को ठीक करने का लिया निर्णय

शुजालपुर। विधानसभा स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता (अटल कप ) का तीसरा सीजन 25 दिसंबर से चालू होगा। जिस तरह से प्रतियोगिता के केंद्र बिंदु स्व. अटल जी हैं, तो इस बार 25 दिसंबर को उनकी जयंती से इस प्रतियोगिता की शुरुआत की जाएगी। इस अवसर पर समिति सदस्यों ने तीसरे साल के पत्रक का विमोचन कर आगाज किया। बता दें कि शुजालपुर के विधायक व राज्य शासन में उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, आयुष विभाग मंत्री इंदर सिंह परमार अपनी विधानसभा क्षेत्र के विकास व उत्थान के लिए प्रयत्नशील हैं। मंत्री परमार के संरक्षण में लगातार तीसरे साल अटल कप विधानसभा स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता डॉ. शैलकुमार शर्मा स्टेडियम, शुजालपुर में आयोजित की जाएगी। इसको लेकर समिति सदस्यों की पहली बैठक विधायक कार्यालय में हुई। बैठक में समिति सदस्यों ने बीते 2 सालों में जिन कमियों को देखा, उन्हें और दुरुस्त करने निर्णय लिया गया।

Top