शुजालपुर | 5 दिसंबर को सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक जेएनएस शासकीय महाविद्यालय शुजालपुर में जिला रोजगार कार्यालय व ग्रामीण आजीविका मिशन शाजापुर द्वारा युवा संगम रोजगार, स्वरोजगार व अप्रेंटिसशिप रोजगार मेला लगाया जा रहा है। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की संभावित नियोजक नवभारत फर्टिलाइजर भोपाल, न्यू जील फैशन वियर प्रा. लि. बदनवार, किर्लोस्कर बद्रर्स लि. देवास, मदरसन लि. जीआईडीसी साणंद अहमदाबाद गुजरात, चेकमेट सर्विस प्रा. लि. वडोदरा, क्यूस कार्प फीता प्रा. लि. मेन्यूफेक्चरिंग राजनांदगांव पुणे, रिलायंस जियो) इंदौर, वजीर एडवाइजर प्रा. लि. भोपाल, चॉइस ब्रोकिंग इंदौर, स्वतंत्र माई कोफिन प्रा. लि. देवास, गोना एग्रो लिमिटेड शाजपुर, लुमिना सोलर शाजापुर द्वारा भर्ती की जाएगी।