अकोदिया में बुधवार को कलेक्टर ऋजु बाफना ने शासकीय कन्या माध्यमिक स्कूल में कक्षा 1 से 3 के लिए चल रही एफएलएन गतिविधियों का निरीक्षण किया। शिक्षकों को निर्देश दिए कि शाला में अनियमित आने वाले और अनुपस्थित बच्चों पर विशेष ध्यान दें। ताकि वह स्कूल आएं। शिक्षक से कलेक्टर ने कहा कि वे ऐसे बच्चों के माता-पिता को शिक्षा का महत्व बताएं और बच्चों को शाला में भेजने के लिए प्रेरित करें। कलेक्टर ने उपस्थित बालक-बालिकाओं में से विजय, प्रतिज्ञा से जोड़-घटाना और किताबें पढ़वाईं।बच्चों के बेहतर प्रदर्शन पर कलेक्टर सहित सभी ने ताली बजाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।शासकीय कन्या सीनियर छात्रावास का निरीक्षण किया कलेक्टर ने अकोदिया शासकीय कन्या सीनियर छात्रावास का निरीक्षण करते हुए अधिक्षिका अनीता मेवाड़ा का वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए। छात्रावास के कमरों में अंधेरा पाया गया। साथी बिजली की व्यवस्था पूर्ण रूप से नहीं पाई गई। इस पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की। अकोदिया सिविल हॉस्पिटल का निरीक्षण कलेक्टर ने सिविल अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अस्पताल में आए मरीज गायत्री बाई, अंजू बी से चर्चा की और अस्पताल में दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। जिस पर मरीजों ने बताया कि हमें समय-समय पर खाने की वस्तुएं, दवा मिल रही है। साथ ही डॉक्टर्स भी समय पर इलाज कर रहे हैं। कलेक्टर ने सिविल अस्पताल प्रभारी नरेंद्र चौधरी को निर्देश दिए कि आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसका ध्यान रखें। मरीजों का उपचार समय पर कराया जाए। कलेक्टर ने सिविल अस्पताल की नई बिल्डिंग में चल रहे कार्य कभी निरीक्षण किया। सीएम राइस स्कूल के निर्माणाधीन भवन का किया निरीक्षण कलेक्टर ने सीएम राइज स्कूल के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कहा कि भवन निर्माण तेज गति और गुणवत्ता के साथ काम करें। जिससे कि भवन में छात्र-छात्राओं को जल्दी से अच्छी से अच्छी सुविधा प्राप्त हो सके।