logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

40 शिकायतों के निराकरण की समीक्षा की

शुजालपुर। राजस्व अधिकारी अपने क्षेत्र के छात्रावासों का निरंतर नियमित निरीक्षण करें। एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों से चर्चा कर दी जाने वाली सुविधाओं, भोजन के बारे में जानकारी प्राप्त करें। यह निर्देश कलेक्टर ऋजु बाफना ने विभागीय समन्वय एवं समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के तहत प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को 50 दिन से अधिक की शिकायतों के निराकरण के निर्देश दिए। बता दें कि शुजालपुर माह अक्टूबर में राज्य स्तरीय समीक्षा में शिकायतों के निराकरण में प्रदेश में तीसरे स्थान पर रहा है। कलेक्टर ने निराकरण में जिले में अच्छा कार्य करने वाले ऊर्जा, स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक न्याय, स्कूल शिक्षा, सहकारिता, नगरीय आवास, वित्त, लोकनिर्माण, अनुसूचित जाति कल्याण विभाग को ए ग्रेड प्राप्‍त होने पर प्रशंसा की। शेष विभागों को कलेक्टर ने रेंकिंग सुधारने के निर्देश दिए। 1 दिसंबर तक 50 दिन लंबित शिकायतों का करें निराकरण कलेक्टर ने सभी विभागों से कहा कि वे 1 दिसंबर तक 50 दिन से अधिक की शिकायतों का निराकरण कराएं। बैठक में चयनित 40 शिकायतों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा भी की। समीक्षा के दौरान ग्राम चोटियाखेड़ा के कृषक की शिकायत के निराकरण में लापरवाही करने वाले पटवारी पर कार्रवाई करने व अनुविभागीय अधिकारी को एक सप्ताह में शिकायत का निराकरण करने के निर्देश दिए।

Top