कंपनी की लापरवाही के कारण अंधेरे में गांव शुजालपुर| नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में कई जगह बिजली कंपनी की मनमानी के चलते ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वह अंधेरे में अपनी रात गुजार रहे हैं, इससे परेशान होकर मंगलवार की रात 8 बजे ग्राम चपाड़िया व अख्तियारपुर के किसानों ने बिजली कंपनी के कार्यालय के बाहर बैठकर आंदोलन शुरू कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव के ट्रांसफार्मर कई दिनों से जले हुए हैं, लेकिन उसके बाद भी बिजली कंपनी द्वारा उन्हें हर बार झूठा आश्वासन मिलता है। उन्होंने कई बार बिजली कंपनी के डिवीजन अधिकारी बीएल गुजराती को भी अवगत कराया, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ। जिसके चलते आंदोलन का निर्णय लेना पड़ा। इस बारे में चंद्र सिंह सिसोदिया का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्र में कई जगह इस प्रकार की स्थिति बनी हुई है, जहां ट्रांसफार्मर जलने के कारण रात में गांव में अंधेरा रहता है, जिससे लोग परेशान हैं। यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो अन्य गांव के किसान भी इसमें शामिल होंगे।