शुजालपुर| शुजालपुर के शासकीय जेएनएस कॉलेज में मंगलवार को दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक मिशन साहसी आत्मरक्षा प्रशिक्षण का आयोजन हुआ। जिसमें स्कूल की बालिकाओं, युवतियों को जूडो, ताइक्वांडो, कराटे, पेन, पिन और कड़े से खुद को बचाने के साथ सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग मुफ्त में देने कई प्रशिक्षक काम कर रहे हैं। 24 से 30 नवंबर तक जारी इस शिविर का आयोजन छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से किया जा रहा है। पिछले एक महीने में इस ट्रेनिंग के लिए को स्कूल, कॉलेज, हॉस्टल और कोचिंग सेंटर्स पर जाकर बालिकाओं, युवतियों का रजिस्ट्रेशन करवाया गया। कुल 700 से ज्यादा बालिकाएं यहां मंगलवार को शामिल होने पहुंची। ताइक्वांडो में ब्लेक बेल्ट और प्रशिक्षक राहुल मीणा, वैष्णवी शर्मा, बिंदिया मालवीय, गरिमा धनगर, सोनम सोनी, छाया पांचाल, प्रतिभा परमार प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं। राहुल मीणा ने बताया कि सेल्फ डिफेंस के लिए सबको शारीरिक ट्रेनिंग के साथ विपरीत हालत में मानसिक दृढ़ रहकर सही फैसला लेने के लिए भी प्रेरणा दी जा रही है। प्रशिक्षण का समापन 30 नवंबर को होगा। विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री विजेंद्र राणा ने सहित अन्य परिषद के कार्यकर्ता भी सहयोग कर रहे हैं। प्रशिक्षण ले रही बालिका मोहिनी ने बताया यहां आकर कॉन्फिडेंस आया कि हम खुद अपनी रक्षा कर सकते है, ऐसे आयोजन और ज्यादा होना चाहिए।