बुधनी टाइम समाचार पत्र सुजालपुर contect number 7697309866 क्रिकेट के किसी एक फॉर्मेट में नंबर-1 बन जाना ही बहुत बड़ी बात होती है। अब हमारी टीम इंडिया एक साथ तीनों फॉर्मेट यानी टी-20, वनडे और टेस्ट में नंबर-1 बनने के काफी करीब आ गई है। भारत इस वक्त ICC रैंकिंग में वनडे और टी-20 की नंबर-1 टीम है। टेस्ट में टीम दूसरे नंबर पर है। 9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट की सीरीज शुरू होगी। ऐसे में भारत के पास टेस्ट में भी टॉप पोजीशन हासिल कर तीनों फॉर्मेट में एक ही समय पर नंबर-1 बनने का मौका है। इसके लिए टीम के पास कब तक वक्त है और आगे क्या करना होगा यह हम इस स्टोरी में जानेंगे। टी-20 में 11 मार्च तक नंबर-1 पक्का टीम इंडिया ICC की टी-20 टीम रैंकिंग में पहले स्थान पर है। इंग्लैंड की टीम दूसरे और पाकिस्तान तीसरे नंबर पर है। इंग्लैंड और भारत के बीच महज एक पॉइंट का अंतर है। भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ एक फरवरी को एक टी-20 खेलना है। जीतने पर भारत के 268 पॉइंट्स होंगे और हारने पर 266। न्यूजीलैंड से हार के बावजूद टीम इंडिया पॉइंट्स काउंट में इंग्लैंड से आगे रहकर नंबर-1 ही रहेगी। इंग्लैंड को 9, 12 और 14 मार्च को बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी-20 की सीरीज खेलनी है। अगर भारत न्यूजीलैंड से आखिरी टी-20 हार जाए और इंग्लैंड की टीम बांग्लादेश को शुरुआती दोनों टी-20 मैच हरा दे तो भारत नंबर-2 पर आ जाएगा और इंग्लैंड पहले पर। लेकिन, इस सिचुएशन में भी 11 मार्च तक तो भारत टी-20 की नंबर-1 रैंक टीम ही रहेगी। भारत तीसरा मैच जीत गया तो? भारत अगर तीसरा टी-20 जीत गया तो बांग्लादेश के खिलाफ 3-0 से सीरीज जीतने पर भी इंग्लैंड दूसरे पर ही रहेगा। ऐसे में भारत मार्च के बाद भी लंबे समय तक नंबर-1 रैंक टी-20 टीम रहेगी। क्योंकि अप्रैल, मई और जून में होने वाली टी-20 सीरीज के नतीजों का असर भारत की नंबर-1 पोजीशन पर नहीं पड़ेगा। देखें ICC की लेटेस्ट टी-20 टीम रैंकिंग... क्रिकेट के किसी एक फॉर्मेट में नंबर-1 बन जाना ही बहुत बड़ी बात होती है। अब हमारी टीम इंडिया एक साथ तीनों फॉर्मेट यानी टी-20, वनडे और टेस्ट में नंबर-1 बनने के काफी करीब आ गई है। भारत इस वक्त ICC रैंकिंग में वनडे और टी-20 की नंबर-1 टीम है। टेस्ट में टीम दूसरे नंबर पर है। 9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट की सीरीज शुरू होगी। ऐसे में भारत के पास टेस्ट में भी टॉप पोजीशन हासिल कर तीनों फॉर्मेट में एक ही समय पर नंबर-1 बनने का मौका है। इसके लिए टीम के पास कब तक वक्त है और आगे क्या करना होगा यह हम इस स्टोरी में जानेंगे। टी-20 में 11 मार्च तक नंबर-1 पक्का टीम इंडिया ICC की टी-20 टीम रैंकिंग में पहले स्थान पर है। इंग्लैंड की टीम दूसरे और पाकिस्तान तीसरे नंबर पर है। इंग्लैंड और भारत के बीच महज एक पॉइंट का अंतर है। भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ एक फरवरी को एक टी-20 खेलना है। जीतने पर भारत के 268 पॉइंट्स होंगे और हारने पर 266। न्यूजीलैंड से हार के बावजूद टीम इंडिया पॉइंट्स काउंट में इंग्लैंड से आगे रहकर नंबर-1 ही रहेगी। इंग्लैंड को 9, 12 और 14 मार्च को बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी-20 की सीरीज खेलनी है। अगर भारत न्यूजीलैंड से आखिरी टी-20 हार जाए और इंग्लैंड की टीम बांग्लादेश को शुरुआती दोनों टी-20 मैच हरा दे तो भारत नंबर-2 पर आ जाएगा और इंग्लैंड पहले पर। लेकिन, इस सिचुएशन में भी 11 मार्च तक तो भारत टी-20 की नंबर-1 रैंक टीम ही रहेगी। भारत तीसरा मैच जीत गया तो? भारत अगर तीसरा टी-20 जीत गया तो बांग्लादेश के खिलाफ 3-0 से सीरीज जीतने पर भी इंग्लैंड दूसरे पर ही रहेगा। ऐसे में भारत मार्च के बाद भी लंबे समय तक नंबर-1 रैंक टी-20 टीम रहेगी। क्योंकि अप्रैल, मई और जून में होने वाली टी-20 सीरीज के नतीजों का असर भारत की नंबर-1 पोजीशन पर नहीं पड़ेगा। देखें ICC की लेटेस्ट टी-20 टीम रैंकिंग... वनडे में कम से कम 16 मार्च तक रहेंगे नंबर-1 टीम इंडिया इस वक्त वनडे रैंकिंग में नंबर-1 पर है। दूसरे पर ऑस्ट्रेलिया और तीसरे पर न्यूजीलैंड है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस वक्त 2 पॉइंट का अंतर है। वहीं, भारत को अगली वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही 17 मार्च से खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को 3 वनडे की सीरीज खेलनी है। जो भी टीम सीरीज जीतेगी, वह वनडे की नंबर-1 रैंक टीम बन जाएगी। ऐसे में भारत सीरीज से पहले 16 मार्च तक तो वनडे में नंबर-1 रहेगा ही। अगर सीरीज जीत गया तो लंबे समय तक टॉप पोजीशन बरकरार रखेगा। टेस्ट में कैसे बनेंगे नंबर-1? 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को 4 टेस्ट की सीरीज खेलनी है। टेस्ट रैंकिंग में 126 पॉइंट्स के साथ ऑस्ट्रेलिया पहले और भारत 115 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है। अगर भारत टेस्ट सीरीज में 2-0 या इससे बड़े अंतर से जीत हासिल करता है तो वह नंबर-1 बन जाएगा। ICC हर मैच के बाद रैंकिंग जारी करती है। यानी अगर भारतीय टीम लगातार दो टेस्ट जीत ले तो फरवरी में ही वह दिन आ सकता है जब भारत तीनों फॉर्मेट में एक साथ नंबर-1 बन जाए। 21 फरवरी को भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दूसरे टेस्ट का आखिरी दिन है। नंबर-1 बनने पर WTC फाइनल भी खेलेगा भारत अगर भारत तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बनता है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल खेलना भी पक्का हो जाएगा। WTC पॉइंट्स टेबल में भारत इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के ही बाद दूसरे नंबर पर है। श्रीलंका तीसरे और साउथ अफ्रीका चौथे नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया लगभग फाइनल में पहुंच चुका है। भारत, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका में से कोई एक टीम ही फाइनल में पहुंचेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-0 से सीरीज जीतने पर भारत के WTC पॉइंट्स टेबल में 60.65% पॉइंट्स होंगे। ऐसे में टीम लगभग क्वालिफाई कर जाएगी, लेकिन उसे श्रीलंका की एक हार का इंतजार होगा। वहीं, अगर टीम 3-0 या उससे ज्यादा के अंतर से जीते तो उसे फाइनल में पहुंचने के लिए दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर नहीं रहना होगा। साउथ अफ्रीका और श्रीलंका का क्या होगा? साउथ अफ्रीका अगर अपने बचे हुए सभी मैच जीते तब भी उसके 55.56% पॉइंट्स ही होंगे। श्रीलंका अगर बचे हुए दोनों मैच जीत लेता है तो उसके 61.11% पॉइंट्स होंगे। एक भी मैच हारने या ड्रॉ खेलने पर टीम फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी। श्रीलंका को अपने 2 टेस्ट न्यूजीलैंड में न्यूजीलैंड से खेलने हैं। जहां उन्होंने 19 में से 11 टेस्ट हारे हैं और केवल 2 में ही उन्हें जीत मिली। आखिरी टेस्ट भी उन्होंने 15 साल पहले 2006 में जीता था। ऐसे में उनके लिए दोनों टेस्ट जीतना बहुत मुश्किल होगा। ऑस्ट्रेलिया से 4 टेस्ट, 3 वनडे खेलेगा भारत एक फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के आखिरी मैच के बाद 9 फरवरी से भारत को ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज खेलनी है। 9 से 13 फरवरी तक पहला, 17 से 21 फरवरी तक दूसरा, एक से 5 मार्च तक तीसरा और 9 से 13 मार्च तक चौथा टेस्ट होगा। फिर 17, 19 और 22 मार्च को 3 वनडे भी होंगे। यहां देखें ICC की लेटेस्ट टेस्ट टीम रैंकिंग...