logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

राम मंदिर में 6 दिसंबर को होगा राम विवाह समारोह

शुजालपुर| नगर के मंडी स्थित श्रीराम मंदिर में हर साल की तरह इस साल भी विवाह पंचमी के अवसर पर राम विवाह समारोह का आयोजन मंदिर समिति द्वारा किया जाएगा। यह आयोजन 6 दिसंबर शुक्रवार को होगा, जिसमें बड़ी संख्या में लोग भाग लेकर इसका धर्म लाभ उठाएंगे। इस आयोजन के पहले दिन 5 दिसंबर गुरुवार को हल्दी अर्पण का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद अगले दिन 6 दिसंबर को श्रीराम बारात का आगमन होगा, वहीं शाम 6:30 बजे बारात का स्वागत, मंगलाचरण, वरमाला व हरे मंडप में विवाह कराया जाएगा। ऐसी मान्यता है कि श्रीराम विवाह में शामिल हुए सभी जनकपुरी के लोगों की मनोकामना पूर्ण होती हैं। इस साल मंदिर में होने वाले इस श्रीराम विवाह आयोजन में मनोरथी बनने का अवसर रमेशचंद्र धन्नालाल अग्रवाल को प्राप्त हुआ है। मंदिर समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल आपीका लोगों से अपील की है कि मंदिर में होने वाले धार्मिक आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इसका पूर्ण लाभ उठाएं।

Top