शुजालपुर । शुजालपुर में सोमवार शाम शासकीय जेएनएस महाविद्यालय में 4 एमपी बीएन एनसीसी आर्मी विंग के सीनियर कैडेट्स और मां शारदा सीएम राइज विद्यालय के जूनियर एनसीसी कैडेट्स ने मिलकर एनसीसी डे समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर राजेश कुमार शर्मा, बीके त्यागी, मुकेश नेमा ने मंचासीन रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर एनसीसी एल्युमिनी, एक्स सर्विसमैन तथा भारतीय सेवा में कार्यरत सैनिकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में कैडेट ने जन जागरूकता रैली निकाली। एनसीसी कैडेट्स ने देश भक्ति गीत का गायन करने के साथ भाषण तथा नृत्य की प्रस्तुति दी। जूनियर विंग के एनसीसी कैडेट्स ने पिरामिड का निर्माण कर प्रस्तुति दी। समापन एनसीसी गीत के साथ हुआ।