भोजराज सिंह पवार 25/11/2024 शुजालपुर ।शुजालपुर 9 माह की मासूम नन्हीं बच्ची जो की अपने कदमो पर भी सही ढंग से नही चल पाई थी वह मृत अवस्था में तीन दिवस पूर्व अपनी मां के साथ कुए में मिली थी इस मासूम की मौत की गत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने अभी पड़ताल सही रूप में शुरु भी नहीं की होगी और इस मासूस के शव के साथ हुई दुर्दशा का मामला सामने आया है हालांकि अस्पताल प्रबन्धन ने इस मामले को छुपाने का प्रयास तो किया लेकिन इतनी बड़ी लापरवाही छुपाई नही जा सकती है तीन दिवस पूर्व जिस 9 माह की बच्ची का शव सिविल अस्पताल शूजालपुर के पोस्टमार्टम रूम में रखा गया था वह शव अगले दिन सुबह पीएम रूम के समीप बनी नाली में मिला जिसे कुत्ते नोच रहे थे कुछ लोगो ने तत्काल कुत्तो से शव को छुड़ाया और उसके बाद डॉक्टर की पेनल में उक्त शव का परिक्षण किया है पेनल ने अभी अपनी पीएम रिपोर्ट पुलिस को नहीं सौंपी है अस्पताल परिसर में सभी जगह कैमरे लगे हुए है लेकिन उक्त घटना दिवस पर शोर्ट सर्किट के चलते कैमरे खराब होना बताया जा रहा है बता दे की गुरुवार की शाम को पुलिस थाना मंडी अंतर्गत डाबरी गाँव में 26 वर्षीय आरती पति नरेंद्र शर्मा एवं उसकी 9 माह की बेटी का शव घर के समीप कुए से मिला था 9 माह की बच्ची के शव को पीएम रूम से खिचकर नाली मे ले जाने की सच्चाई अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे भी बंया नही कर सकते अस्पताल प्रबंधन की माने तो विधुत शोर्ट सर्किट के कारण कैमरे तीन दिवस पूर्व खराब हो गए थे बता दे की इसी अस्पताल में जब झाड़ला गाँव की निवासी प्रसूता सपना की मौत जिस दिन हुई थी उस दिन के सीसी फुटेज भी अस्पताल प्रबंधन में जांच कमेटी अथवा मीडिया को उपलब्ध नही कराए थे अस्पताल प्रबंधन का कहना था की उस दिन के फुटेज डिलीट हो चुके हैं पीएम रूम से 9 माह की बच्ची के शव को कुत्ते ले गए थे यह सुनने मे आया है अब सुधार कर लिया गया है ऐसा हो सकता है उम्मीद नहीं थी नाली के रास्ते कुत्तो ने प्रवेश कर लिया था पहले ऐसा कोई प्रकरण सामने नही आया है अब पीएम रूम में जानवर प्रवेश नहीं कर सकें इसके लिए सरिए लगवा दिए गए है और व्यवस्था बनाई गयी है अस्पताल मे लगे सीसीटीवी कैमरे शोर्ट सर्किट के कारण खराब हो गए थे अब इन्हे दुरुस्त कर लिया गया है Dr.शारदा रामसरिया