शुजालपुर नगर के रविवार के साप्ताहिक हाट में इन दिनों काफी अव्यवस्था देखी जा जा रही है। यहां पर बड़ी संख्या में आवारा मवेशी इधर से उधर भीड़ वाले इलाके में घूमते देखे जा सकते हैं। जिससे दुर्घटना का भय बना रहता है। पहले रविवार व गुरुवार के साप्ताहिक हाट में आवारा मवेशी ना घुसें, इसके लिए नगर पालिका ने एक कर्मचारी तैनात किया था, ताकि बाजार में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, लेकिन पिछले कुछ समय से एक बार फिर यहां पर आवारा मवेशी साप्ताहिक हाट में देखे जा सकते हैं। खास करके सब्जी बाजार में, जब शाम के समय बड़ी संख्या में लोग सब्जी खरीदने आते हैं। उस समय मवेशी यहां से वहां घूमते रहते हैं। जिससे पहले भी आवारा मवेशियों के सब्जी बाजार में आने के दौरान दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। फुटकर दुकानदारों को परेशानी इस बारे में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रचना जैन का कहना है कि नगर पालिका को पहले की तरह बाजार में आवारा मवेशी नहीं घुसे इसके लिए कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाना चाहिए, ताकि लोगों को होने वाली परेशानी से निजात मिल सके। नगर में साप्ताहिक बाजार लगाने के लिए उपयुक्त जगह नहीं होने के कारण रविवार का साप्ताहिक हाट शहर के एटीएम चौराहे, लोहिया मार्ग, चौबे मार्ग, जैन मंदिर मार्ग पर दुकान लगती हैं, इसके कारण नागरिकों एवं सब्जी बाजार में दुकान लगाने वाले फुटकर दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।