शुजालपुर में रविवार दोपहर फ्रीगंज इलाके में मालवीय समाज धर्मशाला परिसर में बलाई ऑफिसर्स सोशल वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से रक्तदान और स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। 25 से ज्यादा समाजजन ने रक्तदान किया। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। मालवीय समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश मालवीय सहित अन्य पदाधिकारियों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में सरकारी अस्पताल के चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, लैब तकनीशियन और समाज के निजी चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं देते हुए वृद्धजनों का नेत्र परीक्षण किया। 100 से ज्यादा लोगों की ब्लड प्रेशर, शुगर सहित अन्य जांचें कर उन्हें स्वास्थ्य परामर्श दिया गया। निजी चिकित्सक डॉक्टर आरएस मालवीय ने भी अपनी सेवाएं दी। रक्तदान शिविर में जिला ब्लड बैंक के स्टाफ सदस्य भी सुबह से शाम तक सेवा देते हुए रक्तदाताओं से रक्त संग्रह करने में सहभागी बने। सिविल अस्पताल शुजालपुर मंडी काउंसलर जया माहेश्वरी ने उपस्थितजन को बताया कि रक्तदान करने से कोई शारीरिक कमजोरी नहीं आती और रक्त शरीर में स्वयं नाखून, बाल की तरह वृद्धि कर पुनः बन जाता है। एकत्र हुआ रक्त केवल सरकारी अस्पताल में भर्ती प्रसूताओं, दुर्घटना ग्रस्त मरीजों को निशुल्क दिया जाता है। शिविर में रक्तदाताओं को समाजजनों ने प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित भी किया। रक्तदान करने वालों में राजेश पाटीदार, दिलीप मालवीय, सीताराम मालवीय, कृपाल सिंह डुगरिया, शेखर गुप्ता, मनीष चौहान,सतीश मालवीय, राहुल मालवीय, सुनील मालवीय, महेंद्र मालवीय, डॉक्टर संजय पंवार, कृष्णपाल मेवाडा, अंकित मालवीय, डॉक्टर राकेश मालवीय सहित अन्य को रक्तदान करने पर प्रमाण-पत्र दिए गए।