logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

श्री देवेन्द्र परमार होंगे दिल्ली मे राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार से सम्मानित

भोजराज सिंह पवार 25/11/2024 शुजालपुर । श्री देवेन्द्र जी परमार निवासी पटलावदा जिला शाजापुर म.प्र. स्वदेशी मवेशी, भैंस की नस्लों का पालन करने हेतु सर्वश्रेष्ठ डेयरी किसान केटेगरी मे पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार से दिनांक 26 नवंबर को दिल्ली में केन्द्रीय पशुपालन और डेयरी मंत्री श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह से होंगे सम्मानित इस विशेष उपलब्धि हेतु समूचे समाज की ओर से अनेको शुभकामनाएं प्रेषित है अपनी केटेगरी मे श्री देवेन्द्र जी परमार ने पूरे भारत मे द्वितीय स्थान प्राप्त किया है कृषि एवं दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र मे आप ओर अन्य समाजिक किसानों का मार्गदर्शन करेंगे प्रेरणा देंगे ऐसी समाजिक अपेक्षा है

Top