शाजापुर में विश्व मछुआ दिवस के अवसर पर गुरुवार को शुजालपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सहायक संचालक मत्स्य किशोर महाजन ने गुरुवार शाम 5 बजे बताया कि भारत सरकार द्वारा एनएफडीपी पोर्टल पर मछुओ का पंजीकरण किया जा रहा है। पंजीयन के लिए शाजापुर मत्स्य विभाग व शुजालपुर जनपद में विशेष पंजीयन कैंप का आयोजन किया गया। मत्स्य कृषकों को प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजनाओं की जानकारी दी गई। एनएफडीपी पोर्टल पर अधिक से अधिक पंजीयन हो सके, इस वजह से शिक्षित मछुआ युवाओं को जिला सीएससी मैनेजर राकेश शर्मा ने प्रशिक्षण दिया है। शुजालपुर जनपद में मुकेश केवट के प्रयासों से 100 से अधिक मछुआ पंजीयन किए गए।