शाजापुर शहर में बिना नंबर से और तेज गति से वाहन चलाने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस ने एसपी के निर्देश पर रोकटोक अभियान शुरू किया है। इससे प्रतिदिन शाम के समय ऐसे वाहन चालकों जो नियमों के खिलाफ ड्राइविंग कर रहे हैं। उन पर कार्रवाई की जा रही है। यातायात प्रभारी सौरभ शुक्ला ने बताया कि जो वाहन चालक तेज गति से वाहन चलाते हुए निकलते हैं उन्हें रोककर कार्रवाई की जा रही है। वहीं जिनके पास रजिस्ट्रेशन कार्ड नहीं है, उनके वाहन जब्त किए जा रहे हैं। जो लोग वाहनों के कागज प्रस्तुत कर देते हैं उन्हें छोड दिया जाता है। जो हुड़दंग मचाने वाले वाहन चालक हैं, उन्हें भी इस अभियान के तहत रोककर समझाइश दी जा रही है। मॉडिफाई साइलेंसर लगवाने पर बुलेट जब्त बुधवार शाम को भी ऐसे बुलेट चालक जो पटाखे फोड़ते हुए निकल रहे थे। उनकी बाइक जब्त की गई। साथ ही ऐसे दो अन्य बाइक को भी जब्त किया गया है। अब तक ऐसे 15 से 20 बुलेट वाहनों को थाने पर जब्त किया जा चुका है। यह अभियान शहर में प्रतिदिन शाम को 7 से 8 बजे तक व दोपहर में 2 से 4 बजे तक चलाया जा रहा है और यह कार्रवाई आगे भी सतत जारी रहेगी।