logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

लाइसेंसधारी को ही नीलामी में उपज बेचें किसान : सचिव

शुजालपुर मुख्य मंडी प्रांगण शुजालपुर के प्रांगण क्रमांक 3 और 2 के बीच में रहवासी क्षेत्र में अवैध रूप से कार्य करने वाले फड़ियों, बिचौलियों, दलालों के द्वारा किसानों को अधिक भाव का लालच दिया जाता है। कुछ किसान जिन्हें इस तरह की जानकारी नहीं होती है, उनकी कृषि उपज को कम तौलकर ठग लिया जाता है और अधिक भाव के बहकावे में किसान को बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ता है। मंडी सचिव नरेंद्र मेश्राम ने किसानों को सचेत किया है कि मंडी में आने वाले किसान लाइसेंसधारी व्यापारियों को ही नीलामी में अपनी उपज बेचें। रास्ते में अधिक भाव के लालच में किसी भी दलालों या बिचौलियों को अपनी फसल न बेचे। वरना इसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। भुगतान होगा या नहीं, सही तौल हो सकेगी या नहीं, इस बात की भी कोई गारंटी नहीं है। यह सूचना सभी किसान संगठनों के माध्यम से शुजालपुर क्षेत्र में आने वाले प्रत्येक किसान को होना चाहिए, क्योंकि कुछ व्यापारी जिनके पास लाइसेंस नहीं है, वह मंडी में व्यापार नहीं कर सकते, जिसके कारण वह फड़ियों के रूप में किसानों से माल लेकर उनको गुमराह करते हैं।

Top