logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

शासकीय कॉलेज में सांस्कृतिक गतिविधियों का हुआ आयोजन

शुजालपुर शासकीय जवाहरलाल नेहरू स्मृति शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में डॉ. राजेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. प्रवीणा धारीवाल ने भारतीय ज्ञान परंपरा को बढ़ावा देने एवं छात्र-छात्राओं में इसके प्रचार-प्रसार के लिए छात्रों को संबोधित किया। इस अवसर पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अरुण लववंशी, भाषण प्रतियोगिता में देवकीनंदन यादव एवं पोस्टर में तनु शिवपुरिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उच्च शिक्षा विभाग ने भारतीय ज्ञान परंपरा के प्रचार एवं प्रसार से संबंधित विभिन्न आयोजन के माध्यम से छात्रों में ज्ञानार्जन के लिए विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन कैलेंडर बनाया है। डॉ. मुकेश सिंह मेवाड़ा ने बताया कि इन विधाओं के आयोजन से छात्रों में भारतीय ज्ञान परंपरा का प्रचार एवं प्रसार होगा। डॉ. आशीष यादव और डॉ. दिव्या गहलोत्रा ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता प्रश्नोत्तरी तैयार की, जिसमें वेद, पुराण, भारतीय दर्शन से संबंधित प्रश्न पूछे गए। भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता में छात्रों ने भारतीय ज्ञान परंपरा से संबंधित बातें छात्रों के बीच रखी। डॉ. बीके त्यागी ने छात्रों को भारतीय ज्ञान परंपरा पर संबोधित कर भारतीय वेद, रामचरितमानस एवं महाभारत एवं गीता के अध्ययन पर छात्रों को नियमित अध्ययन के लिए कहा। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार डॉ. आनंद कुमार अजनोदिया द्वारा किया गया।

Top