भोजराज सिंह पवार शुजालपुर | शाजापुर जिला मुख्यालय स्थित रेस्ट हाउस पर शुक्रवार शाम को उज्जैन जोन के कमिश्नर संजय गुप्ता, आईजी उमेश जोगा और डीआईजी नवीन भिसेन पहुंचे। जिनका कलेक्टर रिजु बाफना और एसपी यशपाल सिंह राजपूत ने गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया। इसके बाद रेस्ट हाउस पर बंद कमरे में आईजी जोगा ने एसपी यशपाल सिंह सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ काफी देर तक कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की। इसके बाद आईजी उमेश जोगा ने आज शाम करीब 6 बजे मीडिया से भी बातचीत की। इस दौरान आईजी जोगा से पत्रकारों ने सवाल पूछे कि पिछले 1 महीने में कई तरह के बड़े विवाद सामने आ चुके हैं, लेकिन पुलिस ने शिकायत के बाद उचित कार्रवाई नहीं की। इस पर आईजी जोगा ने कहा- बाहर से समीक्षा करना आसान है, लेकिन पुलिस के पास और भी कई काम होते हैं। उन्होंने आगे कहा- पुलिस के पास कई जिम्मेदारियां हैं। इसके अलावा मामला समझने में और घटनास्थल पहुंचने में समय तो लगता है। हम लोग लगातार काम करते हैं। फिर भी आगे से ध्यान रखेंगे, प्रयास किया जाएगा कि उचित और समय पर कार्रवाई की जा सके।