logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

11 हजार दीयों से रोशन हुआ जटाशंकर महादेव मंदिर

भोजराज सिंह पवार शुजालपुर | नगर के मंडी एवं सिटी क्षेत्र में मंगलवार को देवउठनी ग्यारस का पर्व सनातन धर्म की परंपरा अनुसार लोगों द्वारा धूमधाम से मनाया। इस दौरान नगर के मंडी स्थित टेंपो चौराहे पर लोगों ने पहुंचकर जमकर खरीदारी की। पर्व को बाजार में गन्ने, फूल व फलों सहित अन्य पूजा सामग्री की दुकान लगी हुई थी। इस दौरान लोगों ने भगवान विष्णु व तुलसी जी की पूजा की। घरों के सामने रंगोली सजाई गई, दीप जलाए गए और आतिशबाजी की गई। इस दिन से ही पिछले चार माह से बंद शुभ कार्यों करने की शुरूवात होने की परंपरा है। देवउठनी ग्यारस एवं बसंत पंचमी को अभुज मुहूर्त होने के कारण सभी शुभ कार्य शादी-विवाह शुरू हो जाते हैं। वहीं संचालकों ने शादी विवाह के दौर शुरू होने के पहले टेंट-हाउस, गार्डन, बैंड-बाजे, घोड़ी आदि की बुकिंग कर दी है। वहीं हर बार की तरह इस बार भी जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय पर छात्रों द्वारा हजारों दीपक जलाकर भारत माता की प्रतिमा एवं नक्शा बनाया गया।साथ ही नगर के प्राचीन जटाशंकर महादेव मंदिर पर भी 11 हजार दीपक जलाकर परिसर को रोशन किया गया।

Top