खाटू श्याम जी के जन्मोत्सव पर अकोदिया में दो दिवसीय आयोजन हो रहा है। सोमवार दोपहर को नगर में कृषि उपज मंडी के पास गणेश मंदिर से निशान यात्रा निकाली गई। इस दौरान भगवान गणेश और निशान की पूजा की गई। अकोदिया शहर में निकली निशान यात्रा से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। यात्रा में सैंकड़ों भक्त शामिल हुए। निशान यात्रा में शामिल महिला-पुरुष हाथों में ध्वज लेकर चल रहे थे। यात्रा में एक रथ पर श्याम जी की झांकी विराजमान थी। निशान यात्रा बस स्टैंड टप्पा चौराहा, जाटपुरा, टेंशन चौराहा, शिवाजी मार्केट, टप्पा चौराहा होते हुए लक्ष्मी नारायण मंदिर पर पहुंचकर समाप्त हुई। इसके बाद भगवान खाटू श्याम जी की महाआरती के साथ प्रसाद बांटा गया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। मंगलवार को भजन संध्या और छप्पन भोग का आयोजन श्याम प्रेमी परिवार के कमलेश अग्रवाल डॉक्टर सुशील कुमार गहलोत ने बताया कि कल मंगलवार को देवउठनी एकादशी के मौके पर टप्पा चौराहा के पास शाम 7 बजे बाबा का भव्य दरबार सजाकर छप्पन भोग लगाया जाएगा और भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें भोपाल की भजन गायिका उर्मिला मेवाड़ा और स्थानीय भजन गायक जगदीश चौहान, विभोर उपाध्याय शामिल होंगे।