शुजालपुर के निर्मल श्री गार्डन में रविवार को मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ का प्रदेश कार्यकारिणी सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें प्रदेश भर से 352 पत्रकार शामिल हुए। आयोजन को मप्र से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने सहित 24 मांगे रखी गई। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया ने शाजापुर जिले का नया अध्यक्ष अभिषेक सक्सेना को घोषित करते हुए वर्तमान जिलाध्यक्ष मनोज जैन को प्रदेश संयुक्त सचिव का जिम्मा दिया। भदौरिया ने संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार समाज को दिशा देता है। समाज की समस्याओं को सामने लाकर प्रशासन और सरकार तक अपनी बात पहुंचाने में कई कष्ट झेलता है। संघर्ष शील पत्रकार साथियों को हर स्थिति में साथ खड़े रहकर मदद करना संगठन का उद्देश्य है। समाज की बुराइयों को उजागर करने का काम पत्रकारों का है, कार्रवाई कराने का जिम्मा प्रशासन, सरकार का है प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया ने कहा कि "पत्रकारों को चौथा स्तंभ कहना अलग बात है, लेकिन संविधान में ऐसा कोई उल्लेख या विशेष अधिकार नहीं है। हमको जनोन्मुखी और समाजोन्मुखी पत्रकारिता करना चाहिए। बलात्कार और जघन्य अपराधों की खबरें समाज को कोई शिक्षा नहीं देती, इसलिए ऐसी खबरों का स्थान मीडिया में कम होना चाहिए, क्योंकि नकारात्मक खबरें परिवार और संस्कृति को प्रभावित करती है।" कार्यक्रम में कैबिनेट मंंत्री इंदर सिंह परमार ने पर्यावरण रक्षा के लिए पॉलीथिन पर प्रतिबंध स्वेच्छा से उसका इस्तेमाल स्वयं बंद कर दूसरों को प्रेरित करने का आह्वान मंत्री ने उपस्थितजनों से किया। उन्होंने शुजालपुर में पत्रकार भवन के लिए दस लाख रुपए देने और भूमि चिह्नित कराने में सहयोग की घोषणा भी की। कैबिनेट मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि "समाज को आईना दिखाने का काम पत्रकार करते हैं। पत्रकारों ने इस सम्मेलन के माध्यम से अपनी मांगे रखने के साथ ही पत्रकारिता के तरीके में सुधार कर जनोन्मुखी और समाजोन्मुखी पत्रकारिता करने का जो आह्वान किया है, वो सराहनीय है। "