logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

फंगस लगी मिठाई अफसर के घर पहुंची, दुकानदार पर छापा:शाजापुर में सैंपल लिया, 75 पैकेट काजू कतली को नष्ट किया

शाजापुर में मिलावटी खाद्य पदार्थ को लेकर आमतौर पर खाद्य विभाग सोया रहता है। त्योहारी सीजन में महज खानापूर्ति और आंकड़े दिखाने के लिए कार्रवाई करता है। बुधवार को एबी रोड स्थित स्मार्ट शॉप से फंगस लगी काजू कतली का पैकेट एसएलआर अधिकारी पूनम शेखावत के पास पहुंचा। उन्होंने इसकी शिकायत डिप्टी कलेक्टर राजकुमार हलधर से कर दी। डिप्टी कलेक्टर के निर्देश के बाद बुधवार शाम 5 से 6 बजे के बीच खाद विभाग हरकत में आया। टीम स्पॉट पर पहुंची। उनके साथ नायब तहसीलदार गौरव पोरवाल और पटवारी भी मौजूद थे। खाद्य सुरक्षा एवं प्रशासन विभाग की दीपा टेटवाडे ने बताया कि रोड स्थित स्मार्ट पॉइंट की दुकान से काजू कतली के सैंपल लिए। साथ ही, काजू कतली लिखे 75 पैकेट जब्त कर नष्ट किया गया। सैंपल के रिजल्ट आने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।

Top