logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

गुलाना में दो दिन से अघोषित बिजली कटौती:किसान नहीं कर पा रहे सिंचाई, आंदोलन की चेतावनी दी

अकोदिया के गुलाना क्षेत्र में मंगलवार दिनभर बिजली गुल रहने के बाद बुधवार सुबह 8 बजे से फिर बिजली गुल हो गई, जो सुबह 11:30 बजे आई। बता दें कि किसानों को तीन फेज में बिजली देने के आदेश हैं। इसका सुबह 5 बजे से 11 बजे तक रहता है, लेकिन इस बीच भी बिजली कटौती की जा रही है। इसके चलते किसानों को अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मदाना ग्राम पंचायत के पंच धर्मेंद्र सिंह सिसोदिया, केदार सिंह सिसोदिया ने बताया कि अभी बुवाई का काम चल रहा है। इसके चलते खेतों में पानी छोड़ना जरूरी है, अन्यथा बोई गई गेहूं की फसल नष्ट हो सकती है। मंगलवार सुबह से देर रात तक बिजली कटौती की गई। बुधवार दिन भी सुबह 8 बजे से बिजली कटौती चालू कर दी गई। जब आई तो कुछ-कुछ देर में बिजली ट्रिपिंग होने लगी। मदाना गांव के किसानों ने बिजली कंपनी के अधिकारियों से इस ओर ध्यान देने की बात कही। जेई का रवैया ठीक नहीं, किसानों के साथ करते हैं अभद्र व्यवहार शाजापुर जिला उपाध्यक्ष हेमंत मेवाड़ा ने बताया कि गुलाना के जेई अंकित गुप्ता आए दिन किसानों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं। इस समय खेतों में पानी देने का काम चल रहा है। जंगलों के ट्रांसफॉर्मर जल जाते हैं। जिसे लाने ले जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। किसान जेई गुलाना से चर्चा करते हैं तो वे अभद्र व्यवहार करते हैं। मामले में गुलाना जेई अंकित गुप्ता का कहना है कि क्षेत्र में बिजली कटौती नहीं हो रही है। दो दिनों से ब्रेकडाउन हुआ था। मैंने किसी भी किसान से अभद्र व्यवहार नहीं किया।

Top