शाजापुर में 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी वृद्धजनों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत इलाज की निःशुल्क सुविधा दी गई है। आयुष्मान कार्ड बनाने वाले को-ऑर्डिनेटर लालसिंह राठौर ने बताया कि इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिले में 70 प्लस वाले करीब 62 हजार 790 हितग्राही हैं। जिनके आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। जिनके आयुष्मान कार्ड बनाए जाना है। ऐसे लोगों के कार्ड बनाने के लिए आशा कार्यकर्ताओं से संपर्क किया जा सकता है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के लोग ग्राम पंचायत में संपर्क कर सकते हैं। जहां से इसकी पूरी प्रक्रिया की जाएगी। इसके अलावा संबंधित व्यक्ति खुद भी अपने कार्ड मोबाइल से जनरेट कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें आयुष्मान बेनिफिसियरी पोर्टल पर जाना होगा। जहां उन्हें अपना मोबाइल नंबर डालना होगा। इस पर एक ओटीपी आएगा जिसे जनरेट करने के बाद सारी डिटेल डालना होगी। इसके बाद उनका आयुष्मान कार्ड बन जाएगा। जिले में अब तक 150 लोगों के कार्ड बनाए भी जा चुके हैं।