भारतीय किसान संघ की तहसील गुलाना की बैठक ग्राम तिंगजपुर में बालवीर हनुमान मंदिर परिसर में मंगलवार को दोपहर 1: 30 बजे संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए तहसील अध्यक्ष जीवन सिंह ने कहा कि किसान काफी परेशान हैं। सिंचाई के लिए रात के समय 6 घंटे बिजली मिलती है, जिसमें भी बार-बार कटौती की जाती है। किसानों को फसल पिलाने के लिए अस्थाई बिजली कनेक्शन देने की मांग जले हुए ट्रांसफॉर्मर के बदले तुरंत नए ट्रांसफॉर्मर देने की मांग पर भी चर्चा की गई। ग्राम नई समिति गठन पर चर्चा की गई। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष जीवन सिंह, जिला सदस्य भागीरथ तोमर, तहसील मंत्री जितेंद्र गोठी, युवा वाहिनी संयोजक बलराम परमार, तहसील उपाध्यक्ष संजय त्रिवेदी, ललित नागर, अनिल खोरिया, कमल मेवाड़ा, जैविक सिंह, हरि सिंह राजपूत सहित ग्राम किसान बड़ी संख्या उपस्थित थे।