logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

अकोदिया में जिला RTO ने की चेकिंग:तीन ऑटो और एक मैजिक वाहन को जब्त कर थाने में खड़ा कराया

अकोदिया में कलेक्टर ऋजु बाफना के निर्देश के परिपालन में परिवहन विभाग RTO राकेश भूरिया ने मंगलवार 4 बजे स्कूली वाहन, बस, मैजिक, ऑटो की चेकिंग की। उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान स्कूली वाहनों के परमिट, फिटनेस, बीमा, फायर फाइटर, फर्स्ट एड बॉक्स चेक किए गए। तीन ऑटो रिक्शा एक मैजिक वाहन को जब्त कर थाने में खड़ा कराया है। नियम विरुद्ध संचालित वाहनों से 26 हजार 500 रुपए जुर्माना वसूला गया है। चेकिंग आगामी दिनों में निरंतर जारी रहेगी। डंपरों पर कब होगी कार्रवाई अकोदिया क्षेत्र में चलने वाले अधिकाश डंपर बिना नंबरों के चल रहे हैं। वहीं कुछ डंपरों के नंबर होते हुए भी आधे अधूरे हैं। ताकि दुर्घटना के बाद इन्हें ना पकड़ा जा सके। ऐसे में ना तो पुलिस गंभीरता दिखा रही है और ना ही डंपर चालक नियमों का पालन कर रहे हैं। प्रशासन इन बिना नंबरों वाले डंपरों पर कार्रवाई करने के नाम पर खानापूर्ति ही कर रहा है। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में डंपर चालकों की लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं के बावजूद पुलिस बिना नंबर के चल रहे डंपरों पर अंकुश नहीं लगा पा रही है।

Top