logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

विधिक सेवा सप्ताह के अंतर्गत वृद्धजनों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

शाजापुर | राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस 9 नवंबर के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार 4 से 9 नवंबर तक विधिक सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष एवं प्रधान जिला न्यायाधीश ललित किशोर के मार्गदर्शन में मंगलवार को वृद्धजन सेवा निकेतन बापू की कुटिया में वृद्धजन का स्वास्थ्य परीक्षण सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एवं जिला न्यायाधीश सिराज अली ने वृद्धजनों के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए स्वास्थ्य शिविर का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। साथ ही शिविर के बाद वृद्ध जन सेवा निकेतन में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों को उनके अधिकारों और संरक्षण विषय पर जानकारी दी और सभी वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड बनवाए जाने की पहल की गई। इसके बाद जिला अस्पताल के डॉ जेपी शर्मा, डॉ गोविंद पाटीदार और उनकी टीम ने वृद्धाश्रम के वृद्धजनों का तथा प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन संघ से उपस्थित हुए वरिष्ठजनों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया। इसके साथ ही उन्हें नि:शुल्क दवाएं वितरित करते हुए जांच की। प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन संघ के पदाधिकारियों द्वारा वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया। इसी क्रम में कंचन वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष नवीन वर्मा व उनकी टीम, शैलेन्द्र सोनी, जिला कार्यक्रम समन्वय द्वारा वृद्धजनों को आगामी शीत ऋतु के दृष्टिगत कंबल वितरित किए गए। इस अवसर पर वृद्ध आश्रम के संचालक, व्यवस्थापक और कर्मचारी मौजूद रहे। शिविर का संचालन मनोहर राय ने किया। आभार संदीप राठौर ने माना।

Top