शाजापुर । समर्थन मूल्य पर सोयाबीन उपार्जन के लिए कलेक्टर ऋजु बाफना के निर्देशानुसार मंगलवार को शुजालपुर और शाजापुर में उपार्जन केंद्र के प्रबंधको, कंप्यूटर ऑपरेटर्स, कृषि विस्तार अधिकारी एवं पटवारी को प्रशिक्षण दिया गया। शुजालपुर के प्रशिक्षण में अनुविभागीय अधिकारी अर्चना कुमारी व शाजापुर के प्रशिक्षण में अनुविभागीय अधिकारी मनीषा वास्कले सहित दोनों स्थानों पर उपायुक्त सहकारिता ओपी गुप्ता, सीईओ सीसीबी विशेष कुमार श्रीवास्तव, मार्कफेड डीएमओ जेनिफर खान, उपसंचालक कृषि केएस यादव, खाद्य आपूर्ति अधिकारी देवेंद्र शर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। प्रशिक्षण में नॉन एफएक्यू उपज किसी भी स्थिति में नहीं खरीदी करने, उपार्जन केंद्रों पर किसानों की सुविधा का पूरा ध्यान रखने, बारदानों का सही तौल रखने व किसानों की उपज का नमूना 500 ग्राम से अधिक नहीं लेने सहित खरीदी के संबंध में अन्य महत्वपूर्ण निर्देशों से अवगत कराया गया।