शुजालपुर नगर के मंडी स्थित मानस भवन में 7 दिवसीय भागवत कथा शुरु हुई। यह कथा सात दिन चलेगी और रविवार को इसका विश्राम होगा। इस दौरान डॉक्टर पंडित सच्चिदानंद शर्मा द्वारा प्रतिदिन विभिन्न प्रसंगों के साथ कथा का वाचन किया जाएगा। इससे पहले सोमवार को मंडी स्थित राम मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा इंदिरा चौक, रोकडिया हनुमान मंदिर, टेंपो चौराहा, एटीएम चौराहा होती हुई कृषि उपज मंडी के सामने स्थित वापस मानस भवन पर पहुंचकर समाप्त हुई। इस चल समारोह में आगे-आगे बैंड बाजे पर धार्मिक गीतों की धुन बजाई जा रही थी। उनके पीछे-पीछे महिलाएं नाचते एवं सर पर कलश लेकर चल रही थीं। वहीं आयोजन समिति के सदस्य सिर पर भागवत कथा लेकर चल रहे थे। जगह-जगह हुआ स्वागत इस चल समारोह का विभिन्न संगठनों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। चल समारोह में ओमप्रकाश अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, धीरज शाह, अतुल अग्रवाल, गोपाल गोयल सहित अन्य लोगों ने भाग लिया। कथा के पहले दिन डॉक्टर पंडित सच्चिदानंद शर्मा ने भागवत कथा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस कथा का श्रवण करने से ही मानव का जीवन जीने का तरीका ही बदल जाता है। इसका श्रवण भाग्यशाली लोग ही कर सकते हैं। इस दौरान उनके द्वारा कथा के कई प्रसंगों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया।