उच्च शिक्षा एवं आयुष मंत्री इंदरसिंह परमार की उपस्थिति में यम द्वितीया के अवसर पर कायस्थ समाज के आराध्य देव भगवान चित्रगुप्त की सामूहिक पूजा अर्चना कर महाआरती एवं दीपावली मिलन समारोह श्री चित्रगुप्त मंदिर किला में हुआ। इस अवसर पर मंत्री परमार ने प्राचीन चित्रगुप्त मंदिर को सहेजकर रखने हेतु कार्ययोजना बनाकर मंदिर निर्माण में सहयोग का आश्वासन दिया। कायस्थ महासभा के अध्यक्ष शैलेंद्र सक्सेना ने बताया कि भाई दूज, यम द्वितीया के अवसर पर कर्मों का लेखा जोखा रखने वाले भगवान चित्रगुप्त की सामूहिक महाआरती, कलम दवात की पूजा श्री चित्रगुप्त मंदिर में हुई। कायस्थ समाज के लिए कलम दवात का बहुत महत्व है। इस दौरान कायस्थ महासभा शुजालपुर के संवरक्षक रमेशचंद्र सक्सेना, सचिव-संतोष सक्सेना, कोषाध्यक्ष राघवेंद्र श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी मनोज सक्सेना, ओम सक्सेना, युवा इकाई जिलाध्यक्ष गौरव सक्सेना, संतोष सक्सेना आदि उपस्थित रहे।