शाजापुर | बीते वर्ष की तरह इस साल भी 10वीं व 12वीं की परीक्षा जल्दी होने वाली है। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने छमाही परीक्षा के पहले ही 90 फीसदी तक कोर्स पूरा कराने के लिए कहा है। छमाही की परीक्षा के बाद कक्षाएं प्रभावित होंगी। वहीं अभी प्री-बोर्ड पर भी संशय है। इसलिए परीक्षा के पहले कम समय मिलेगा, जिसमें रिविजन ही हो पाएगा। इसके लिए स्कूलों में जल्द से जल्द ज्यादा से ज्यादा सिलेबस पूरा करने की कोशिश की जारी है। बता दें कि इस वर्ष अगस्त से लेकर 25 अक्टूबर तक का समय अतिशेष शिक्षकों की पदस्थापना, उनकी आपत्ति निराकरण में लगा था, जिससे बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हुई है। इसलिए स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए सभी स्कूलों के प्राचार्य को निर्देश दिए हैं।