logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

अकोदिया बाजार में दिखने लगी दीपोत्सव की झलक:ग्रामीणों की खरीदारी से खिले व्यापारियों के चेहरे; वाहन और पशुधन सजावट की दुकानों पर लगी भीड़

भोजराज सिंह पवार 25/10/2024 अकोदिया में दीपोत्सव जैसे-जैसे करीब आता जा रहा है, वैसे-वैसे शहर के बाजार में रौनक नजर आने लगी है। घरेलू साज-सज्जा की सामग्री के अनेक फुटकर विक्रेता दुकानें लगाकर व्यापार कर रहे हैं। इसी प्रकार पशु धन सजावट की दुकानें भी लगने लगी हैं। अकोदिया झंडा चौक से लेकर बस स्टैंड तक शहर के मुख्य सराफा बाजार तक खासी चहल-पहल दिखाई दे रही है। चौराहे पर वाहनों के साज-सजावट की दुकानें लग चुकी हैं तो बस स्टैंड से टप्पा चौराहा पर पशुधन सजावट की दुकानें लग चुकी हैं। गुरुवार को पुष्य नक्षत्र के बाद बाजार में एकाएक चहल-पहल बड़ी जोकि शनिवार को भी जारी रही। कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक, बर्तन, ऑटोमोबाइल, स्वर्ण आभूषण की दुकानों पर भी खासी भीड़ देखी जा रही है। व्यापारी बोले- बाजार में लौटी रौनक कपड़े शोरूम संचालक अचल सिंह हाड़ा का कहना है कि बाजार में रौनक दिखने लगी है। दीपावली के बाजार में कपड़े और लाइटों की भरमार है। बच्चों को लुभाने के लिए कई नए आइटम बाजार में उपलब्ध है। दाम भी कम है। इस वर्ष चाइनीज दीयों की मांग नहीं के बराबर है। गाड़ी शोरूम संचालक, राजेंद्र राजपूत ने बताया कि पिछले साल और इस साल का मार्केट बढ़ा है। 33 बाइक पुष्य नक्षत्र के बाद से विक्रय हुई हैं। धनतेरस के लिए 25 बाइक बुकिंग हो चुकी है और अभी कस्टमर का आना-जाना लगातार जारी है।

Top