logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान

बुधनी टाइम समाचार पत्र सुजालपुर स्थानीय बोहरा समाज ने धर्मगुरु के निर्देश पर पूरे देश में चलाए जा रहे नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान में शामिल होते हुए शुजालपुर में रविवार शाम 7.30 बजे चिकित्सकों के साथ समाज जनों की कार्यशाला आयोजित कर नशे के दुष्परिणाम की जानकारी दी। वरिष्ठ समाजसेवी व चिकित्सक डॉक्टर एसएन गुप्ता, सिविल अस्पताल शुजालपुर सिटी के पूर्व प्रभारी डॉ राजेश तिवारी, दंत रोग चिकित्सक डॉक्टर निकिता अग्रवाल गुप्ता शुजालपुर सिटी स्थित बौहरा बाखल नशे से सतर्क करने के साथ ही दुष्परिणाम बताने के लिए आयोजित की गई इस कार्यशाला में डॉ राजेश तिवारी ने कहा कि ई सिगरेट हो या कोई अन्य माध्यम, धुआं फेफड़ों पर जमता है, और मानव की सांस लेने की क्षमता को प्रतिकूल रूप से प्रभावित करता है। उन्होंने कहा कि नशे से दूर रहकर स्वस्थ जीवन जीते हुए दीर्घायु पाई जा सकती है, लेकिन किसी भी प्रकार का नशा शरीर, स्वास्थ्य व मानसिकता तीनों का नाश करता है। चिकित्सक डॉक्टर एसएन गुप्ता ने भी संबोधित करते हुए उपस्थित जनों को नशे के दुष्प्रभाव से अवगत कराया। उपस्थित समाज जनों ने अन्य सभी समाज के लोगो के बीच जाकर ई-सिगरेट की घातकता से अवगत कराकर लोगो को नशे से दूर रहने की सीख देने का संकल्प लिया।में पहुंचे। समाज जनों के बीच आयोजित हुए कार्यक्रम की शुरुआत समाज के स्थानीय प्रमुख ने चिकित्सकों का स्वागत कर की।

Top