logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

टोकन पद्धति से 410 किसानों को मिला खाद

शुजालपुर| खाद वितरण की व्यवस्था को आसान करने के उद्देश्य से जिले में सीएम हेल्पलाइन कॉल सेंटर के माध्यम से खाद प्रदाय टोकन की व्यवस्था शुरु की गई है। इस सुविधा से जिले के किसानों द्वारा आसानी से खाद प्राप्त किया जा रहा है। टोकन पद्धति से अभी तक लगभग 410 किसानों ने खाद प्राप्त किया है। इस बारे में किसानों का कहना है कि इससे उनके समय की बचत हुई है और टोकन अनुसार उन्हें दिए गए समय पर आसानी से खाद प्राप्त हुआ है। वर्तमान में प्रतिदिन जिले के लगभग 100 किसानों के टोकन के लिए कॉल सेंटर पर कॉल प्राप्त हो रहे है। इसके अंतर्गत किसानों को टोल फ्री नंबर 07364-181 पर कॉल करके अपना नाम, समग्र आईडी, भूमि की पावती क्रमांक, रकबा, मोबाइल नंबर, तहसील का नाम, ग्राम का नाम, समीपस्थ खाद वितरण केंद्र का नाम आदि जानकारी देना होगी।

Top