logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

अकोदिया मंडी में सोयाबीन की बंपर आवक:दीवाली पर्व के चलते 9 दिन बंद रहेगी मंडी

भोजराज सिंह पवार 26/10/2024 । अकोदिया में सोयाबीन की कटाई पूरी हो चुकी है। किसान अपनी उपज लेकर कृषि उपज मंडी पहुंच रहे हैं। शनिवार से 9 दिन तक मंडी बंद होने के चलते शुक्रवार को फसलों की आवक बढ़ गई। कृषि उपज मंडी में सोयाबीन 4400 से 4500 रुपये प्रति क्विंटल के भाव बिकी और 25 बोरे की आवक हुई। किसानों की उपज बिकने पर पैसे आने से बाजार में रौनक बनी रही। शुक्रवार को दिनभर किसानों के वाहनों की आवाजाही बनी रही। किसान बाबूलाल परमार ने बताया कि रबी सीजन की बोवनी के लिए खाद-बीज खरीदने के लिए उपज बेचने के लिए वे मंडी आए हैं। खरीफ उपज समय से बिकने पर खाद-बीज खरीद सकेंगे। मंडी सचिव मनोहर सिंह परमार ने बताया कि अकोदिया मंडी सोमवार 4 नवंबर को मुहूर्त सुबह 9:41 को चालू होगी।

Top