logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

आईआईटी दिल्ली के सहयोग से शुरू होने वाले एआई कोर्स के लिए परीक्षा 5 को

शाजापुर मध्यप्रदेश शासन द्वारा उच्च शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए प्रदेश के 55 प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस व 13 शासकीय स्वशासी कॉलेजों में आईआईटी दिल्ली के सहयोग से दो सर्टिफिकेट कोर्स आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस व फिन टेक विद आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का संचालन किया जा रहा है। इनमें शामिल पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस बीकेएसएन कॉलेज में भी इसकी शुरुआत की जा रही है। प्राचार्य डॉ बीएस विभूति व एआई कोर्स के नोडल प्रो. प्रकाश बर्फा ने बताया कि बीकेएसएन कॉलेज में दो सर्टिफिकेट कोर्स आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस व फिन टेक विद आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस शुरू होने वाले हैं, जिनमें प्रत्येक सर्टिफिकेट के लिए 8-8 सीटें उपलब्ध रहेगी। 90 घंटे की अवधि तक चलने वाले यह दोनों कोर्स नि:शुल्क रहेंगे। हालांकि विद्यार्थियों से सुरक्षा निधि के रूप में 1000 रुपए की राशि जमा करवाई जाएगी, जो कोर्स पूर्ण होते ही वापस की जाएगी। यह है चयन की प्रक्रिया : कॉलेज के विद्यार्थियों का गूगल फॉर्म के माध्यम से पंजीयन किया जा रहा है। जो पंजीकृत विद्यार्थी हैं उनकी चयन परीक्षा होगी। इस परीक्षा का आयोजन बीकेएसएन कॉलेज में 5 नवम्बर को किया जाएगा। चयन प्रक्रिया के लिए प्रश्न पत्र परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पूर्व ऑनलाइन भोपाल से प्राप्त होंगे। जिन्हें प्रिंट करवाकर परीक्षा प्रारंभ होगी। परीक्षा की अवधि एक घंटा रहेगी, जो स​ुबह 11 से 12 बजे तक होगी।

Top