logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

तिंगजपुर में ग्राम चौपाल लगाकर सुनीं समस्याएं:एसडीएम ने दिए ग्रामीणों की समस्या हल करने के निर्देश; एसडीओपी और टीआई भी रहे मौजूद

भोजराज सिंह पवार 26/10/2024 । अकोदिया के ग्राम पंचायत तिंगजपुर में शुक्रवार शाम 5:30 बजे ग्राम चौपाल का आयोजन किया। एसडीएम सत्येंद्र सिंह, एसडीओपी त्रिलोक सिंह पावर, थाना प्रभारी जनक सिंह रावत ने अमले के साथ ग्राम पहुंचकर राजस्व और पुलिस की समस्याओं को लेकर ग्राम चौपाल लगाई गई। एसडीएम सिंह को चौपाल में ग्रामवासियों ने पीने का पानी की समस्या, उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान भी 8 दिन में एक बार ही नल सप्लाई किया जा रहा है। गांव में साफ-सफाई भी समय-समय पर नहीं होती है। समस्याएं सुनकर एसडीएम ने सरपंच और सचिव को समस्याएं का निराकरण करने की बात कही। एसडीओपी ने कहा यातायात दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए हेलमेट लगाएं, शराब पीकर वाहन न चलाएं, नाबालिगों को वाहन न चलाने दें। साथ ही ग्राम रक्षा समिति के कानूनी प्रावधान उनकी उपयोगिता और पुनर्गठन की जानकारी दी। थाना प्रभारी जनक सिंह रावत ने मोबाइल फोन पर बैंक से संबंधित अकाउंट नंबर, आधार कार्ड या ओटीपी इत्यादि पूछ कर घटित हो रहे धोखाधड़ी के मामलों से बचने के लिए समझाइश दी। साथ ही ग्राम को अपराध मुक्त बनाए जाने के लिए पुलिस-प्रशासन के साथ हर ग्रामवासी के सहयोग होने की बात कही। ये भी रहे मौके पर मौजूद ग्राम चौपाल में ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि रामप्रसाद मेवाड़ा, जनपद सदस्य प्रतिनिधि लक्ष्मण परमार, सचिन चतुर्भुज परमार, पटवारी सचिन पाटीदार, सहायक सचिव आनंद तिवारी सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामीण की उपस्थिति रही।

Top