logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

शाजापुर के कॉलेज में युवा उत्सव का समापन:रंगोली, वाद विवाद पर छात्र-छात्राओं ने दी प्रस्तुति; विजेताओं के किया पुरस्कृत

भोजराज सिंह पवार 25/10/2024 शाजापुर के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस पंडित बालकृष्ण शर्मा नवीन महाविद्यालय में तीन दिवसीय महाविद्यालय स्तरीय युवा उत्सव का समापन और सम्मान समारोह का आयोजन गुरुवार को किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों उर्मिला, दीक्षा दुबे और नेहा मालवीय ने सरस्वती वंदना व सांस्कृतिक गणेश वंदना की प्रस्तुति दी। एनसीसी प्रभारी डॉ.वी.पी. मीणा ने समापन समारोह में स्वागत भाषण दिया। युवा उत्सव संयोजक प्रो. हरेंद्र सिंह गुर्जर ने गुरुवार शाम 5:30 बजे बताया कि तीन दिवसीय युवा उत्सव कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मालवा प्रांत मंत्री राधिका सिकरवार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा उत्सव युवाओं के व्यक्तित्व विकास का एक माध्यम है। विशिष्ट अतिथि शाजापुर जिला भाजपा महामंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि युवा उत्सव का यह मंच युवाओं में ऊर्जा का संचार करने वाला मंच है। कार्यक्रम में अभाविप के जिला संगठक मंत्री राम सरकार, नगर प्रमुख प्रतीक शर्मा, विभाग प्रमुख अंकित गुप्ता, नगर मंत्री पवन गुर्जर, एनसीसी प्रभारी डॉ. वीपी मीणा मंचासीन थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. बीएस विभूति ने की। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों, देशभक्ति एवं सांस्कृतिक गायन, भाषण और मिमिक्री की प्रस्तुतियां दीं। वहीं महाविद्यालय के पूर्व छात्र आनंद नागर ने अपनी प्रस्तुति से कार्यक्रम में प्रशंसा लूटी। कार्यक्रम के अंतिम चरण में प्रतिभागियों को पुरस्कर वितरण किया गया। जिसमें रंगोली में प्रथम, माया प्रजापति, द्वितीय मुस्कान, तृतीय अर्चना, वाद-विवाद प्रतियोगिता पक्ष में प्रथम अभिषेक शर्मा, द्वितीय निकिता प्रजापति, तृतीय स्थान संयुक्त रूप से सारा मेव, पवन मालवीय रहे। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले टीम एवं प्रतिभागी जिलास्तरीय युवा उत्सव में भागीदारी करेंगे। समापन कार्यक्रम की रूप रेखा एवं सांस्कृति प्रस्तुतियां युवा उत्सव कार्यक्रम समिति सदस्य प्रो. गरिमा सिंह परिहार के नेतृत्व में आयोजित की गई। युवा उत्सव कार्यक्रम में मंच संचालन रासेयो की स्वयंसेविका लक्ष्मी पुष्पद तथा रासेयो के स्वयंसेवक विकास गिरी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में आभार महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बी.एस.विभूति ने माना। समापन कार्यक्रम के अवसर पर महाविद्यालय का समस्त शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टॉफ के साथ बडी संख्या में रासेयो इकाई के स्वयंसेवक सहित विद्यार्थी उपस्थित रहें।

Top