logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

संपदा 2.0 : 3 प्रकार से दस्तावेजों के पंजीयन कराने की व्यवस्था

भोजराज सिंह पवार 25/10/2024 शुजालपुर| पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग में दस्तावेजों के ई-पंजीयन एवं ई-स्टाम्पिंग के लिए संपदा सॉफ्टवेयर के नवीन संस्करण संपदा 2.0 का शुभारंभ 10 अक्टूबर को किया गया था। जिला पंजीयक अधिकारी ने बताया कि जिसके तहत शाजापुर जिले में भी विगत 21 अक्टूबर को उप पंजीयक कार्यालय शुजालपुर में दस्तावेज का पंजीयन किया गया। विभाग के अपग्रेडेड सॉफ्टवेयर में पूर्व के प्रचलित सॉफ्टवेयर में प्रक्रियाओं में परिवर्तन किया गया है। नागरिकों को और बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए नवीन संस्करण 2.0 विकसित किया गया है। इसके माध्यम से कोई भी रजिस्टर्ड यूजर अपना ई-स्टाम्प स्वयं बना सकेगा। इस सॉफ्टवेयर में आधार आधारित ई-केवायसी प्रक्रिया लागू की गई है। संपदा के इस नवीन संस्करण में तीन प्रकार से दस्तावेजों के पंजीयन की व्यवस्था की गई है।

Top