logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

कृषक चौपाल और किसानों के साथ संगोष्ठी:अफसरों ने बताया मिलेट्स का महत्व, कचरा गाड़ी को दिखाई हरी झंडी

संवाददाता भोजराज सिंह पवार बुधनीटाइम्स समाचार पत्र । अकोदिया में किसान कल्याण और कृषि विकास विभाग की ओर से मदाना गांव के स्थित इलाई माता मंदिर प्रांगण में कृषक चौपाल लगाई गई। इसमें संगोष्ठी व प्रशिक्षण भी दिया गया। किसानों को मिलेट्स का महत्व भी बताया गया। उपसंचालक कृषि केएस यादव ने बताया कि 18 से 28 अक्टूबर तक हर ब्लॉक के एक-एक गांव में कृषक चौपाल लगाई जा रही है। बुधवार को मो. बडोदिया विकाखण्ड के ग्राम मदाना में दिवसीय संगोष्ठी सह प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इसमें कलेक्टर ऋजु बाफना, जिला पंचायत अध्यक्ष हेमराज सिंह, मंडल अध्यक्ष सूरज सिंह सिसोदिया, ग्राम पंचायत सरपंच गोविंद सिंह मालवीय, भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रभु सिंह, विक्रम सिंह सिसोदिया जनप्रतिनिधि, किसान संगठनों के पदाधिकारियों के साथ ही उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्यपालन आदि विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। शुभारंभ कलेक्टर और जिला पंचायत अध्यक्ष ने इलाई माता की पूजा अर्चना कर किया। कलेक्टर ने जैविक व प्राकृतिक खेती की ओर बढ़ने के लिए कहा। मिलेट्स फसलों की उपयोगिता पर कलेक्टर ने कहा कि भोजन में मिलेट्स को शामिल करें। किसानों को भूमि के छोटे हिस्से में मिलेट्स फसलों का उत्पादन लेने के लिए प्रेरित भी किया। इस मौके पर कृषि उपसंचालक यादव ने संतुलित मात्रा में उर्वरक के प्रयोग व उनके विकल्पों के बारे में बताया। डॉ. मुकेश सिंह ने रबी सीजन की तैयारी के लिए चर्चा की। तिलहनी फसलों में सल्फर की उपयोगिता के बारे बताया। कचरा गाड़ियों को झंडी दिखाई ग्राम पंचायत मदाना, बोलाई, सलसलाई में कचरा गाड़ी जिला पंचायत की ओर से दी गई है। जिला पंचायत अध्यक्ष हेमराज सिसोदिया ने इन कचरा वाहनों को हरी झंडी दिखाई। जिला पंचायत अध्यक्ष हेमराज सिंह सिसोदिया ने कहा कि लोग कचरा वाहन में ही कचरा डाल सकेंगे। इससे गंदगी से निजात मिलेगी। हर चौराहे पर डस्टबिन लगा कर अन्य छोटे डस्टबिन भी दुकानों पर बांटे जाएंगे। इसके अलावा, भाजपा मंडल अध्यक्ष सूरज सिंह ने गुलाना तहसील के तहत ग्राम पंचायत में नल जल योजना के तहत हुए कार्य की शिकायत की है। उन्होंने कहा कि ठेकेदार और इंजीनियर की मिली भगत से यहां घटिया काम किया है। उन्होंने कार्रवाई की मांग की है।

Top