शाजापुर स्थित विद्याकुंज स्कूल में पांचवीं के छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। छात्र ने बताया कि स्कूल में वह कुछ रुपए लेकर गया था, इससे नाराज होकर प्रिंसिपल सर ने पिटाई कर दी। उसे इतनी बुरी तरह पीटा कि उसका हाथ फ्रैक्चर हाे गया। छात्र काे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना मंगलवार की है। मामला बुधवार को सामने आया। सोशल मीडिया पर वीडियो भी अपलोड किया गया। वीडियो सामने आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले में संज्ञान लिया। जिला शिक्षा अधिकारी विवेक दुबे ने बताया- मामला संज्ञान में आने के बाद हम छात्र के घर पहुंचे। घर पर परिजनों ने मिलने से इनकार कर दिया। प्राचार्य और अन्य लोग छात्र के घर पर ही बैठे हुए थे। उसके बाद हम स्कूल पहुंचे, वहां 5वीं के बच्चों से बातचीत की। उन्होंने ऐसी किसी घटना से इनकार किया। कक्षा के अंदर के सीसीटीवी फुटेज भी देखे, उसमें छात्र एक पीरियड के बाद घर जाते हुए दिखाई दे रहा है। स्कूल ग्राउंड के सीसीटीवी फुटेज नहीं दिखाए गए। वहीं, मामले में जब प्राचार्य राजेश पाटीदार से चर्चा करने की कोशिश की गई, ताे उनका मोबाइल फोन बंद मिला। स्कूल प्रबंधन मामला दबाने में लगा रहा छात्र की पिटाई के बाद स्कूल प्रबंधन पूरे मामले को दबाने में लगा रहा। जिला शिक्षा अधिकारी जब छात्र के घर पहुंचे, तो वहां स्कूल के प्राचार्य और अन्य लोग परिजनों से चर्चा कर रहे थे। परिजनों को समझा बुझाकर पूरे मामले को ठंडा करने की कोशिश कर रहे थे। इसके अलावा छात्र की पिटाई स्कूल ग्राउंड में हुई, स्कूल ग्राउंड के सीसीटीवी फुटेज स्कूल प्रबंधन ने नहीं दिखाए।