logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

चौपाल में आवारा पशु , जमीन बंटवारे व कब्जे का उठा मुद्दा

भोजराज सिंह पवार 24/10/2024 अकोदिया मंडी| कलेक्टर ऋतू बाफना के निर्देश पर मंगलवार को शुजालपुर अनुविभागीय अधिकारी अर्चना कुमारी व एसडीओपी पिंटू सिंह बघेल की उपस्थिति में जनसमस्याओं को लेकर जनचौपाल लगाई गई। चौपाल में लोगों ने नगर में बढ़ते अतिक्रमण, आवारा पशुओं, जमीन बंटवारा, नालियों पर बढ़ते अतिक्रमण व बिगड़ती यातायात व्यवस्था को लेकर समस्याएं बताई। इस पर शुजालपुर एसडीएम अर्चना कुमारी ने नायब तहसीलदार आलोक श्रीवास्तव, मुख्य नगर परिषद अधिकारी राजेश सेन को जगह चिन्हित करने का आदेश दिया व थाना प्रभारी आरएस गोड़ को पुलिस बल के साथ मौजूद रहने की बात कही। जनचौपाल के दौरान शुजालपुर एसडीएम अर्चना सिंह ने आगामी दीपावली के चलते नगर परिषद प्रांगण में लगने वाली दुकानों का स्थान परिवर्तन करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर से दूर स्थान चयन करने का सीएमओ को निर्देश दिए। नगर के प्रमुख टप्पा चौराहा सहित नगर में कई स्थानों पर बीएसएनएल के अनुपयोगी खंभों को हटाने की कार्रवाई करने को कहा। नगर परिषद द्वारा कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए शुजालपुर एसडीएम अर्चना कुमारी ने सीएमओ को निर्देशित किया। जनचौपाल कार्यक्रम में नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष मेवाड़ा, पार्षद पंकज गुप्ता, अभय जैन, प्रियांशु जैन, घनश्याम प्रजापति, जुगल चौरसिया, प्रहलाद शर्मा आदि मौजूद थे।

Top