logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

शाजापुर में छात्रावास के छात्र कलेक्ट्रेट पहुंचे:पड़ोसी कर्मचारी पर शराब पीकर अभद्रता का आरोप लगाया

भोजराज सिंह पवार 23/10/2024 शुजालपुर| शाजापुर के टंकी चौराहा क्षेत्र में बने आदिवासी बालक जूनियर छात्रावास के छात्र मंगलवार को बड़ी संख्या में इकट्ठे होकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कलेक्ट्रेट में जनजाति कार्य विभाग के जिला संयोजक मीना मंडलोई को शिकायती आवेदन दिया। आवेदन में छात्रों ने बताया कि छात्रावास के पड़ोस के क्वार्टर में रहने वाला अशोक राणावत नाम का कर्मचारी अक्सर शराब पीकर आता है। जो गाली-गलौज देकर जाति सूचक शब्द बोलता है और हॉस्टल से एडमिशन निकलवाने की धमकी भी देता है। वही, इस मामले में जिम्मेदार अधिकारी जनजाति कार्य की जिला संयोजक मीना मंडलोई ने मंगलवार शाम 4 बजे जानकारी देते हुए बताया कि छात्रों द्वारा एक शिकायती आवेदन दिया गया है। जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। छात्र मनीष ने बताया कि अंग्रेजी की कोचिंग उपलब्ध कराने की गुहार भी अधिकारी से लगाई है। छात्र मनीष का कहना है कि हम अंग्रेजी विषय कमजोर है और ज्यादातर हॉस्टल के छात्र आर्थिक रूप से कमजोर है। ऐसे में यदि अंग्रेजी की कोचिंग मिल जाएगी तो हमारे पर्सेंटज सुधर जाएंगे।

Top