भोजराज सिंह पवार 23/10/2024 शाजापुर लगातार बारिश के कारण जहां किसानों की सोयाबीन की फसल प्रभावित हुई है। वहीं हरी सब्जियों की पैदावार पर भी असर पड़ा है। बाजार में जो हरी सब्जियां काफी मात्रा में आती थी, उनकी आवक अब घट गई है। किसके कारण अब सब्जियों के भाव भी सातवें आसमान पर दिखाई दे रहे हैं, जिससे लोगों के किचन का बजट भी बिगड़ रहा है। आम दिनों में जो आलू 20 किलो मिलता था। वह बढ़कर 40 हो गया है, लौकी से लगाकर हरी सब्जी लगभग 60 के आसपास पहुंच चुकी हैं। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि इस बार लगातार बारिश से सब्जियों की फसल भी प्रभावित हुई है। बाहर से आ रही सब्जी, भाड़ा बढ़ने से महंगी: बीच में कुछ दिनों के लिए टमाटर सस्ते हुए थे, लेकिन फिर उनके दाम 50 से ऊपर पहुंच चुके हैं। इसी प्रकार गोभी व अन्य सब्जियों की के दाम त्यौहार को देखते हुए बढ़ोतरी हो सकती है, क्योंकि जब तक आवक नहीं होगी, तब तक इनके भाव स्थिर रहने की संभावना है। इस बारे में सब्जी का व्यापार करने वाले हीरालाल का कहना है कि थोक सब्जी मंडी में सब्जियां बाहर से आ रही हैं, जिसके कारण उनका भाड़ा अधिक लगता है। इसके कारण महंगे दामों में खरीद कर बेचना पड़ता है।