logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

अकोदिया में लंपी वायरस की दस्तक:तिंगजपुर गांव में 15 से ज्यादा पशु बीमार, वेटरनरी डॉक्टरों की टीम जाएगी

भोजराज सिंह पवार अकोदिया 22/10/2024 राजस्थान से शुरू हुआ लंपी वायरस शाजापुर जिले में अकोदिया तहसील के तिंगजपुर गांव भी पहुंच गया है। यहां एक साथ 15 मवेशियों में इसके लक्षण मिले हैं। अब तक अन्य जिलों से ही लंपी वायरस की खबरें सामने आ रही थीं, लेकिन मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्र में इस वायरस के लक्षण वाले 15 मवेशी मिले हैं। वेटरनरी डाॅक्टरों ने बताया कि इस वायरस का असर मनुष्यों पर नहीं होता है। फिर भी लोग सावधानी बरतें। गाय का दूध अच्छी तरह से उबालकर पीएं, ताकि बीमारी की आशंका नहीं रहे। शाजापुर पशु चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ. मुकेश संघल का कहना है कि मवेशियों में लंपी वायरस के लक्षण की जानकारी मिली है। आज टीम को भेजकर टीका लगाया जाएगा। अपील है कि यदि लोग गाय का दूध का उपयोग करते हैं, तो उसे अच्छी तरह उबालकर उपयोग में लें।

Top