भोजराज सिंह पवार 22/10/2024 शाजापुर में सोमवार को नाथ संप्रदाय से जुड़े लोग हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इसमें शिवलिंग और नंदी की मूर्ति को खंडित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। नाथ संप्रदाय के गुरु गोरखनाथ इंटरनेशनल फाउंडेशन के माध्यम से दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि गिरवर गांव में नाथ संप्रदाय का समाधि स्थल है। यहां संप्रदाय के पूर्वजों का समाधि स्थल होने के साथ ही शिवलिंग और नंदी की मूर्ति स्थापित है। परिसर में 20 हजार रुपए की लागत से पिछले दिनों वृक्षारोपण कर उन पर जाली लगाई गई थी, लेकिन 18 अक्टूबर को सुबह यहां पहुंचे, तो देखा कि समाधि स्थल परिसर में अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा शिवलिंग और नंदी की मूर्ति को नुकसान पहुंचाया है। साथ ही, परिसर में ट्री गार्ड को भी उखाड़ दिया गया। घटना को लेकर नाथ संप्रदाय में आक्रोश है। ज्ञापन में मांग की गई की गई कि समाधि स्थल परिसर का सीमांकन किया जाए, जिसका आवेदन दिया जा चुका है, लेकिन उसका निराकरण नहीं हो पाया। इसके अलावा, समाधि स्थल परिसर में सामाजिक तत्वों की आवाजाही पर रोक लगाने के साथ परिसर की बाउंड्रीवॉल की मांग भी की गई।