logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

मौसम . भोपाल-इंदौर फोरलेन पर दृश्यता रही कम:सुबह 8:30 बजे तक रहा कोहरा

भोजराज सिंह पवार 22/10/2024 शुजालपुर । सोमवार की सुबह नगर पूरी तरह से कोहरे में ढका हुआ नजर आया। विजिबिलिटी बहुत कम होने की वजह से हाईवे पर वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसे देखते हुए कई लोगों को अपने वाहन खड़े करना पड़े। वहीं आसमान में बादल छाए रहने के बावजूद बारिश नहीं हुई। इससे किसानों को राहत मिली। सोमवार को लोग सुबह जागे तो नगर गहरे कोहरे में लिपटा हुआ नजर आया। सुबह 8 बजे तक भी विजिबिलिटी इतनी कम थी कि थोड़ी सी दूर का ही दिखाई नहीं दे रहा था। इससे सबसे अधिक परेशानी वाहन चालकों को उठानी पड़ी जो अपनी हेडलाइट चालू करके वाहन चलाने पड़े। जबकि भोपाल इंदौर फोरलेन हाईवे पर अधिक कोहरा होने की वजह से वाहन चालकों को अपने वाहन साइड में खड़े करने पड़े। सुबह 8:30 बजे सूरज निकला तब कहीं जाकर कोहरा हट सका। बादल छाए रहे, खेतों में पड़ी फसल को ढंकने में जुटे किसान वहीं आसमान पर बादल छाए रहे। जिससे लग रहा था कि जमकर बारिश हो सकती है। इसे देखते हुए किसानों में हलचल देखने को मिली। जिन किसानों की फसलें खेत खलियान में पड़ी हुई थी वह उसको ढंकने के इंतजाम में लग रहे। पिछले दिनों हुई बारिश के कारण खेतों में नमी बनी हुई है। इस वजह से किसान अपनी फसलों को मजदूरों के माध्यम से कटवा रहे हैं।यदि इस बीच बारिश होती है तो फिर से किसानों को कार्य में बाधा आ सकती है।वहीं किसानों का कहना है कि यदि बारिश होती है तो इसका फायदा भी किसानों की अगली फसल को मिलेगा।

Top