logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

पूर्व छात्रों ने कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर का किया सम्मान:50 साल बाद फिर हमें याद किया, ये गौरव का क्षण

भोजराज सिंह पवार 22/10/2024 शुजालपुर । 1964 में शुजालपुर शासकीय जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय की स्थापना हुई थी। उसके बाद जो प्रोफेसर अपनी सेवाएं देने इस महाविद्यालय में आए थे । बाद में यहां से चले गए 1965 बीच के छात्रों, जिनमें से आज ज्यादातर की उम्र 70 वर्ष से ऊपर की हो चुकी है, ने अपने शिक्षकों का सम्मान समारोह जटाशंकर महादेव मंदिर में कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें सेवानिवृत प्रोफेसर उदय जैन मुख्य अतिथि के रूप में एवं जटाशंकर महादेव मंदिर ट्रस्ट के संत देवनारायण अध्यक्ष व पूर्व प्रोफेसर रमेश चंद्र सक्सेना विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस दौरान सभी अतिथियों का पूर्व छात्र आयोजन समिति द्वारा स्वागत एवं सम्मान उदयपुरी टोपी एवं श्रीफल भेंट कर किया गया। छात्रों को सही दिशा में ले जाना जरूरी : प्रो. जैन इस दौरान पूर्व छात्र अशोक अत्रे ने प्रकाश डालते हुए इस दिन को गौरवशाली क्षण बताया। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रोफेसर जैन ने कहा कि आज हमारे छात्रों ने 50 साल बाद फिर हमें याद किया या हमारे लिए गौरव का क्षण है। जब वह यहां प्रोफेसर के रूप में थे, तब उनके द्वारा हमेशा ही छात्रों से मित्रता के व्यवहार रहे। इससे जुड़ी यादें भी उन्होंने सुनाईं। सेवानिवृत प्रोफेसर रमेश सक्सेना ने कहा कि एक शिक्षक वही है, जो अपने छात्रों को सही दिशा में ले जाए और अपनी कही हुई बात उसके दिमाग में बैठा है और उसके लेक्चर से छात्र बोर ना हो।

Top